Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

कलेक्टर ने जशपुर बाल सम्प्रेक्षण गृह और बालिका खुला आश्रय गृह का किया निरीक्षण

जशपुरनगर। कलेक्टर रोहित व्यास ने महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित बालक बाल सम्प्रेक्षण गृह और बालिका खुला आश्रय गृह का आकस्मिक निरीक्ष...

यह भी पढ़ें :-

जशपुरनगर। कलेक्टर रोहित व्यास ने महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित बालक बाल सम्प्रेक्षण गृह और बालिका खुला आश्रय गृह का आकस्मिक निरीक्षण किया और दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। भोजन की गुणवत्ता, सम्प्रेक्षण गृह में बच्चों का बौद्धिक विकास और शैक्षणिक गतिविधियों की भी जानकारी। सी सी टी कैमरा, सुरक्षा व्यवस्था का भी अवलोकन किया। बच्चों ने बताया कि वे कैरम, शतरंज,लूडो, और अन्य खेल गतिविधियों में शामिल होते हैं। इसके साथ ही वे पढ़ाई भी करते हैं और कम्प्यूटर चलाना भी सीख रहे हैं।

कलेक्टर ने सम्प्रेक्षण गृह में रहने वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के निर्देश दिए हैं। और उनका कौशल उन्नयन करवाने के लिए भी कहा गया है। ताकि वे हुनरमंद बन सके । बालक सम्प्रेक्षण गृह में 12 से 18 वर्ष के बालकों को रखा जाता है। उसी प्रकार बालिका खुला आश्रय गृह में भी 12 से 18 वर्ष तक की बालिका को रखा जाता है। और उनका काउंसलिंग, स्वास्थ्य परीक्षण और शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का सार्थक प्रयास किया जाता है। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय शर्मा तहसीलदार जशपुर जय और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।




No comments