Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

मंत्री लखन लाल देवांगन ने जिला खनिज संस्थान न्यास के तहत नियुक्ति पत्र प्रदान किए

कोरबा। वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन लखन लाल देवांगन ने रविवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला खनिज संस्थान न्यास, कोरबा...

यह भी पढ़ें :-

कोरबा। वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन लखन लाल देवांगन ने रविवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला खनिज संस्थान न्यास, कोरबा की शासी परिषद की बैठक के दौरान कलेक्टर अजीत वसंत की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत जिला खनिज न्यास मद से विभिन्न पदों पर नियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। 

जिला खनिज न्यास मद से स्वास्थ विभाग में 25 स्टाफ नर्स, 01रेडियोग्राफर, 02मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट एवं 01 ड्रेसर सहित 29 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। मंत्री देवांगन ने सभी नियुक्त कर्मचारियों को उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं और स्वास्थ्य सेवा में समर्पित भाव से कार्य करने की अपील की। बैठक के दौरान मंत्री देवांगन ने जिला खनिज न्यास निधि के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने पर जोर दिया और कहा कि इससे जिले के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, पाली-तानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम, रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया, कोरबा महापौर संजू देवी राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। साथ ही, नगर निगम कमिश्नर आशुतोष पांडेय, वन मंडल अधिकारी कटघोरा निशांत कुमार, जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग एवं अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।





No comments