महासमुंद। महासमुंद ब्लॉक के ग्राम पंचायत लभराखुर्द में बुधवार को मोबाइल कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें श्रमिकों के पंजीयन और नवीनीकरण की ...
महासमुंद। महासमुंद ब्लॉक के ग्राम पंचायत लभराखुर्द में बुधवार को मोबाइल कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें श्रमिकों के पंजीयन और नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी की गई। शिविर में 50 से 60 श्रमिकों ने भाग लिया, जहां 2 नए पंजीयन और 1 नवीनीकरण आवेदन दर्ज किए गए।
इस दौरान श्रमिकों को श्रमिक कल्याण योजनाओं, स्वास्थ्य सेवाओं, पेंशन, और शिक्षा सहायता योजनाओं की जानकारी दी गई, ताकि वे इसका पूरा लाभ उठा सकें। अधिकतर श्रमिकों के श्रमिक कार्ड पहले से बने थे, लेकिन उन्हें योजनाओं के नए अपडेट्स और लाभों के बारे में विस्तार से बताया गया। शिविर में उपस्थित अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने श्रमिकों को उनके अधिकारों और सरकारी लाभों के प्रति जागरूक किया। साथ ही, श्रमिकों ने अपनी समस्याएं भी साझा की, उनके समाधान का आश्वासन अधिकारियों ने दिया। बता दें कि सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बैतारी में 20 मार्च को एवं पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत मुढ़ीपार में 21 मार्च 2025 को मोबाईल शिविर कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
No comments