Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

एकता आर कपूर ने मनाया अपने आइकॉनिक शो ‘हम पांच’ के 30 साल पूरे होने का जश्न

मुंबई । जानीमानी फिल्मकार एकता आर कपूर ने अपने आइकॉनिक शो ‘हम पांच’ के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाया है। एकता आर कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्...

यह भी पढ़ें :-

मुंबई । जानीमानी फिल्मकार एकता आर कपूर ने अपने आइकॉनिक शो ‘हम पांच’ के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाया है। एकता आर कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बना शो हम पांच 1995 में पहली बार ऑन एयर हुआ और देखते ही देखते भारत के सबसे चहेते सिटकॉम्स में शामिल हो गया। टीवी की एंटरटेनमेंट क्वीन एकता आर कपूर ने अपने आइकॉनिक शो ‘हम पांच’ के तीन दशक पूरे होने पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए एकता ने लिखा 19 की उम्र में किया ये काम! कॉमेडी ड्रामा से पहले आई थी। हल्के-फुल्के ह्यूमर, दमदार फीमेल कैरेक्टर्स और मजेदार डायलॉग्स से भरपूर ‘हम पांच’ न सिर्फ एक हिट शो बना, बल्कि एक कल्ट फेवरेट भी बन गया। 1995 से 1999 तक यह शो घर-घर में पसंद किया गया, और इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए 2005 में इसका दूसरा सीज़न भी लाया गया। इस शो ने भारतीय टेलीविज़न कॉमेडी को एक नया आयाम दिया और एकता आर कपूर को इंडस्ट्री की सबसे दमदार निर्माता के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई। 30 साल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में राज कर रही एकता कपूर ने ‘हम पांच’ से शुरुआत कर वह पहचान बनाई,जो उन्हें टीवी से लेकर सिनेमा तक की अनडिफिटेड क्वीन बना देती है। उनकी कहानियों ने बार-बार दर्शकों को एंटरटेन किया और इंडियन टेलीविजन को एक नई दिशा दी।

[Collection]

No comments