रायपुर। साइबर रेंज थाना पुलिस ने म्यूल अकाउंट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 101 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। 930 खातों की जांच के बाद...
रायपुर। साइबर रेंज थाना पुलिस ने म्यूल अकाउंट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 101 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। 930 खातों की जांच के बाद संदिग्ध खातों में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि होल्ड कराई है। लगातार 30 घंटे तक चली कार्रवाई में 200 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस के अनुसार, आरोपित म्यूल बैंक अकाउंट, शेयर ट्रेडिंग फर्जी एप, क्रिप्टो इंवेस्टमेंट, गूगल रिव्यू टास्क और ऑनलाइन ठगी में शामिल थे। कुछ आरोपित पूर्व में हत्या, बलवा, जुआ और एनडीपीएस एक्ट में भी लिप्त रह चुके हैं। इससे पहले पुलिस ने म्यूल खातों से धोखाधड़ी के मामले में 98 आरोपितों को गिरफ्तार किया था।
[Collection]
No comments