Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

सलमान खान ने सूरज बड़जात्या को 'बड़ा नाम करेंगे' के लिये शुभकामना दी

   मुंबई  । बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने फिल्मकार सूरज बड़जात्या को उनकी सीरीज 'बड़ा नाम करेंगे' के लिये शुभकामना दी है। सूरज बड़...

यह भी पढ़ें :-

 

 मुंबई  । बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने फिल्मकार सूरज बड़जात्या को उनकी सीरीज 'बड़ा नाम करेंगे' के लिये शुभकामना दी है। सूरज बड़ाजात्या ने 'बड़ा नाम करेंगे' के जरिये ओटीटी की दुनिया में कदम रखा है। यह सीरीज सोनी लिव पर सात फरवरी से र्स्टीम हो रही है।सलमान खान ने सूरज बड़जात्या के साथ ‘मैंने प्यार किया’ ,‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। सूरज बड़जात्या की पहली ओटीटी सीरीज 'बड़ा नाम करेंगे' को सलमान खान ने बेहद खास बताया है। सलमान खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने 'बड़ा नाम करेंगे' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, 'सीरीज 'बड़ा नाम करेंगे! सूरज, देवांश और पूरी टीम को बहुत शुभकामनाएं। यह सीरीज कुछ खास होने वाली है'।  सीरीज ‘बड़ा नाम करेंगे’ में ऋतिक घनशानी, आयशा कादुस्कर, कंवलजीत सिंह, अल्का अमीन, राजेश जैस, चित्राली लोकेश, दीपिका अमीन, ज़मील खान, राजेश तैलंग, अंजना सुखानी, साधिका सयाल, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, प्रियम्वदा कांत, ओम दुबे और भावेश बबानी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार हैं।

[Collection]

No comments