Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

न‍िगम आयुक्त ने स्कूली बच्चों से पूछा सवाल, कहा-क्या होता है गीला -सूखा कचरा

कोरबा। नगर निगम कोरबा के दर्री जोन की स्लम बस्ती राजीव नगर पहुंचे आयुक्त ने प्राथमिक स्कूल के बच्चों से पूछा कि गीला एवं सूखा कचरा क्या हो...

यह भी पढ़ें :-

कोरबा। नगर निगम कोरबा के दर्री जोन की स्लम बस्ती राजीव नगर पहुंचे आयुक्त ने प्राथमिक स्कूल के बच्चों से पूछा कि गीला एवं सूखा कचरा क्या होता है तथा उसे किस-किस रंग के डस्टबिन में अलग-अलग रखा जाता है, तो बच्चों ने सटीक उत्तर देते हुए गीला व सूखा कचरा की जानकारी दी तथा बताया कि गीला कचरा हरे डस्टबिन में व सूखा कचरा नीले में डस्टबिन में रखते हैं। आयुक्त ने फिर पूछा - कचरा कहॉं डालते हो, तो बच्चों ने बताया कि रिक्शा लेकर दीदियॉं घर में आती है, तो हमारी मॉं उनके रिक्शें में ही कचरे को देती हैं। बच्चों के जवाब पर आयुक्त पाण्डेय ने उन्हें चाकलेट दी तथा पीठ थपथपा कर शाबाशी दी। इस मौके पर अपर आयुक्त विनय मिश्रा सहित निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

उल्‍लेखनीय है क‍ि, न‍िगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय स्वच्छता महाअभियान के तहत संचालित की जा रही मेगा स्वच्छता ड्राईव का निरीक्षण करने आज मंगलवार को स्लम बस्ती राजीव नगर व ग्राम्य बस्ती भिलाई खुर्द पहुंचे थे। राजीवनगर बस्ती में भ्रमण के दौरान अपने विद्यालय जा रहे प्राथमिक स्कूल के बच्चों से उन्होने उक्त प्रश्न किए तथा बच्चों ने सटीक जवाब दिया। 




No comments