Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

प्रयागराज की तर्ज पर राजिम कुंभ में बनाया गया टेंट सिटी

  गरियाबंद। 12 फरवरी से प्रारंभ हुए राजिम कुंभ कल्प मेला में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने लिए अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। इस बार मे...

यह भी पढ़ें :-

 


गरियाबंद। 12 फरवरी से प्रारंभ हुए राजिम कुंभ कल्प मेला में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने लिए अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। इस बार मेला के स्वरूप में काफी बदलाव किया गया है। राजिम चौबेबांधा के 54 एकड़ क्षेत्र में इस बार मेले का संचालन किया जा रहा है। वहीं पुराने मेला मैदान संगम क्षेत्र में महानदी आरती तथा संत समागम का आयोजन किया जा रहा है। राजिम कुंभ में इस बार नया प्रयोग करते हुए प्रयागराज महाकुंभ की तर्ज पर त्रिवेणी संगम में टेंट सिटी बनाई गई है। जिसमें मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने की उत्तम व्यवस्था के रूप में राजस्थानी पैटर्न में स्विस कॉटेज बनाया गया है। इस कॉटेज में लोगों को होटल जैसी सुविधा मिलेगी।

स्विस कॉटेज में मिलेगी ये सुविधाएं - पुराने मेला मैदान त्रिवेणी संगम में लगभग 30 हजार (150 बाई 200) वर्ग फुट में सर्वसुविधा युक्त 10 स्विस कॉटेज बनाए गए है। प्रति कॉटेज का साइज 1125 (25 बाई 45) वर्गफीट में मौसम अनुकूल बनाया गया है। कॉटेज में दो सिंगल बेड, अटैच लेट बॉथ, 24 घंटे पानी की सुविधा, कूलर उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा एक एसी कॉटेज भी उपलब्ध है। इसके अलावा एक बड़ा कम्पाउंड एरिया बनाया गया है, जहां सोफा आदि की सुविधा दी गई है जहां आराम करते हुए मेले का लुत्फ उठाया जा सकता है।

कैसे करें बुकिंग - स्विस कॉटेज केयर टेकर अफजल ने बताया कि प्रतिदिन का किराया दो हजार रुपए प्रत्येक स्विस कॉटेज के लिए निर्धारित है। इसमें श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। यहां आकर लोगों को रेत में महल का अहसास होगा। यह उनके लिए एक अद्भुत अनुभव होगा। बुकिंग के बाद अगले दिन 11 बजे तक चेक आउट का समय रहेगा। बुकिंग के लिए श्रद्धालु 9981559342 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर असीमित सुविधा का लाभ ले सकते हैं।




No comments