Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

राजिम कुंभ कल्प में रविवार को मीना बाजार रहा गुलजार: लोगों की उमड़ी जबरदस्त भीड़, देर रात तक लोगों ने उठाया लुत्फ

  गरियाबंद। धर्म नगरी राजिम में 12 फरवरी से 26 फरवरी तक राजिम कुंभ कल्प मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेला में प्रतिदिन लोगों की भीड़ बढ़ती...

यह भी पढ़ें :-

 


गरियाबंद। धर्म नगरी राजिम में 12 फरवरी से 26 फरवरी तक राजिम कुंभ कल्प मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेला में प्रतिदिन लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। मेला के पाँचवे दिन रविवार होने के कारण कुंभ मेला के नवीन मेला मैदान में लगे मीना बाजार में भी लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। मीना बाजार में घरेलू जरूरत के सामानों के स्टॉलों के साथ मनोरंजन के भरपूर साधन है। यहां खासकर युवक-युवितयों, महिलाओं की भीड़ ज्यादा देखने को मिली। मेले में खरीदारी के साथ-साथ लोगों ने झूले जिसमें स्क्रीन टावर, सुनामी, हथौड़ा, जलपरी, इंटरनेशनल एसी फिश टनल, रोबोटिक एनिमल शो, जाईंट फ्रीसबी, ब्रेकडांस, टोरा-टोरा, आकाश झूला, मौत-कुआं जैसे अनेक मनोरंजन के साधनों का भी लुत्फ उठाया।

मीना बाजार में युवतियां, महिलाओं के लिए सौन्दर्य की सामग्री बिक रही है, जिसमें कॉस्मेटिक, चूड़ी, कंगन, बिंदी, हार, झुमके, पायल की खरीददारी कर रही है। वहीं आइसक्रीम, भेल, गुपचुप, चाउमिन, मोमोज, पकौड़े का भी जमकर आनंद उठाया। मीना बाजार में एनीमेशन झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। राजिम में चारों तरफ खुशियों का मेला लगा हुआ है जिसमें चारों दिशाओं से लोग पहुँच रहे है।

मेला क्षेत्र में सैकड़ों दुकानें भी बनाई गई हैं। जिसमें खान-पान के लिए अलग से फूड जोन बनाया गया है। जहां विभिन्न प्रकार के व्यंजन, छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजन ठेठरी, खुर्मी, नमकीन, चीला, फरा, पकौड़ा, अरसा आदि गढ़ कलेवा में मिल रहा है, जहां लोग बड़े चाव से इसका स्वाद ले रहे हैं। इसके अलावा श्रृंगार सामग्री, खेल सामग्री और तरह-तरह के घरेलू जरूरत के समानों के स्टॉलों पर अच्छी भीड़ जुट रही है। लोगों ने मसाला, कास्मेटिक, रेडीमेड कपड़े, खिलौने सहित रोजमर्रा की सभी वस्तुओं की जमकर खरीदारी की।

























No comments