Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

रायपुर में बड़ी कार्रवाई: 39.89 किलो गांजे के साथ तीन गिरफ्तार

  रायपुर। तेलीबांधा पुलिस ने लाभाण्डी के खण्डरह के पास से 20.620 और लाभाण्डी रेलवे स्टेशन से 19.270 किलो गांजे के साथ तीन आरोपियों को गिर...

यह भी पढ़ें :-

 


रायपुर। तेलीबांधा पुलिस ने लाभाण्डी के खण्डरह के पास से 20.620 और लाभाण्डी रेलवे स्टेशन से 19.270 किलो गांजे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार तेलीबांधा पुलिस ने रॉकी उर्फ राकेश बबलानी 35 बीएसयुपी कालोनी सूरज नगर लाभाण्डी को लाभाण्डी पुराना शराब भली के लभांडी के खण्डहर के पास पकड़ा। उससे 20.620 किलो ग्राम कीमत 2,06000 रूपये गांजा जब्त किया गया। उसे धारा 22 (सी) एनडीपीएस एक्ट में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। 

वहीं जीआरपी ने रेलवे स्टेशन में अवैध गांजा तस्करी करते दो अंतराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 19.270 किलो गांजा बरामद किया गया जिसकी कीमत 3,85,400 आंकी गई है। दोनों आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर रायपुर पहुंचे थे। आरोपियों को धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। 





No comments