Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

21 को राजिम कुंभ के मंच पर आएंगे बाबा हंसराज

  गरियाबंद। तीर्थ नगरी राजिम में आयोजित कुंभ कल्प मेला के सांस्कृतिक मंच में 21 फरवरी शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के मुख्य आ...

यह भी पढ़ें :-

 


गरियाबंद। तीर्थ नगरी राजिम में आयोजित कुंभ कल्प मेला के सांस्कृतिक मंच में 21 फरवरी शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के मुख्य आतिथ्य में संत समागम उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी के मेरा भोला है भंडारी.., जय शिव शंभू.., जैसे ओतप्रोत भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति होगी।

12 बजे से सांस्कृतिक मंच पर कार्यक्रम की कड़ी में कामीन टोण्डरे की टीम पंथी नृत्य की प्रस्तुति देगें। नंदकुमार साहू की मंडली द्वारा रासलीला की प्रस्तुति होगी। लोकेश्वर वर्मा छत्तीसढ़ी जसगीत से भक्तिमय माहौल बनाएगें। ललित यादव सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे। शिवनंदन चक्रधारी मानस गायन से रामायण की व्यख्या करेंगे। धन्नू लाल साहू लोकमंच, साधे लाल रात्रे पंथी नृत्य, आंचल पांडेय की टीम नृत्य नाटिका, आरती साहू की टीम कत्थक नृत्य की प्रस्तुति देगें। देवी भूमिका भजन, व्यासनाथ योगी चदैंनी, आनंद निषाद लोककला मंच की प्रस्तुति देंगें।





No comments