Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने डौरा में किया 781.59 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन

रायपुर । आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने बलरामपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचाय...

यह भी पढ़ें :-

रायपुर । आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने बलरामपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डौरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में 781.59 लाख रु के 31 विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कृष्णा गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर विनय पैकरा, उपाध्यक्ष भानुप्रकाश दीक्षित, सरपंच बसमतिया तिर्की, अन्य जनप्रतिनिधिगण,  सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। भूमिपूजन में 74.10 लाख के 3 महतारी सदन, 11.69 लाख  का 1आंगनबाड़ी केंद्र, 24लाख के 3 छात्रावास अधीक्षक आवास गृह, 60 लाख के 5 अतिरिक्त कक्ष एवं 611.80 लाख  के 19 हाट बाजार निर्माण कार्य शामिल है। बलरामपुर प्रवास दौरान  ग्राम डौरा  कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा कृषि मंत्री  नेताम का स्थानीय लोकगीत, ढोल नगाड़े की थाप पर स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने आमजनों को संबोधित करते हुए नए साल एवं आगामी मकर संक्रांति पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने जनता का अभिवादन भी किया।उन्होंने कहा कि आज लंबे समय बाद बलरामपुर रामानुजगंज जिले में यह पहला कार्यक्रम है। आज लगभग 8 करोड़ की राशि के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सुशासन में बेहतर नीतियों से हमारी सरकार के द्वारा जन जन तक लाभ पहुंचाया जा रहा है और गरीब परिवारों को योजनाओं का लाभ देना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री के बेहतर नीतियों के द्वारा किसानो से 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीदी की जा रही है साथ ही अंतर की राशि भी शीघ्र ही प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी गरीब परिवारों को पक्का आवास का लाभ दिया जा रहा है। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए महतारी वंदन योजना अंतर्गत हर महीने महिलाओं के खाते में 1 हजार की राशि दी जा रही है।  पीएमजनमन अंतर्गत सुदूर क्षेत्रों में भी विकास कार्य किए जा रहे है। उन्होंने उपस्थित जनों से कहा कि सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है इसका लाभ लेने के लिए आप लोगो का जागरूक होना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के समन्वय से क्षेत्र का बेहतर विकास संभव है। 

पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री कृष्णा गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में क्षेत्र का विकास हो रहा है। लगातार जनता, किसान, महतारियों के हित में काम हो रहे है। उन्होंने इसके लिए आभार व्यक्त किया। 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने कई पहल किए जा रहे है। इसी कड़ी में वित्तीय वर्ष 2024-25 में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 5 महतारी सदन की स्वीकृति मिली है। जिसमें से बलरामपुर विकासखण्ड के ग्राम महराजगंज, रनहत और डौरा में बनने वाले महतारी सदन का भूमि पूजन किया गया है। इसमें प्रत्येक महतारी सदन निर्माण की लागत 24 लाख 70 हजार रूपए है।महतारी सदन से ग्रामीण अंचल की महिला समूह की स्थिति मजबूत होगी साथ ही रोजगार के नए साधन उपलब्ध होंगे।




No comments