Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

बैकफुट पर पूर्व महापौर, घटना पर जताया खेद

बिलासपुर। कांग्रेस भवन विवाद मामले में पूर्व महापौर राजेश पांडेय बैकफुट पर आ गए हैं। उन्होंने इस घटना को लेकर खेद जताया और कहा कि मेरी मंश...

यह भी पढ़ें :-

बिलासपुर। कांग्रेस भवन विवाद मामले में पूर्व महापौर राजेश पांडेय बैकफुट पर आ गए हैं। उन्होंने इस घटना को लेकर खेद जताया और कहा कि मेरी मंशा किसी भी पदाधिकारी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी। उनकी बातों को समझने में भूल कर दी गई। ये बातें पूर्व महापौर ने रविवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। कांग्रेस भवन में विवाद नया नहीं है। बैठकों के दौरान आला नेताओं के सामने पदाधिकारी अपनी भड़ास निकालते ही रहे हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। पूर्व मेयर राजेश पांडेय और पीसीसी के पदाधिकारी के बीच विवाद हुआ, गाली-गालौज भी हुई। बड़ी बात यह कि पूरा मामला इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो गया। बात इतनी बिगड़ी कि मामले में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय को पूर्व महापौर को कारण बताओ नोटिस जारी करना। उन्होंने बंद लिफाफे में जवाब भी दे दिया है। यह मामला यही पर शांत नहीं हुआ। बात दिल्ली तक पहुंच गई। बिलासपुर जिला संगठन प्रभारी सुबोध ने एआइसीसी के महासचिव व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट से मिलकर कांग्रेस भवन की घटना का ना केवल जिक्र किया है वरन कार्रवाई की मांग भी की है। चर्चा तो इस बात की भी है कि हरितवाल सीधी कार्रवाई चाह रहे हैं।

[Collection]

No comments