नयी दिल्ली । कांग्रेस महासचिव तथा केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने मतगणना में जार...
नयी दिल्ली । कांग्रेस महासचिव तथा केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने मतगणना में जारी बढ़त के बीच पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की और अपने पक्ष में मतदान के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया। श्रीमती वाड्रा ने वायनाड के लोगों को संबोधित करते हुए ट्वीट किया,“वायनाड के मेरे प्यारे बहनों और भाइयों, मुझ पर आपने जो भरोसा जताया है उसके लिए मैं आपकी बहुत बहुत आभारी हूँ। मैं सुनिश्चित करूँगी कि समय के साथ आप महसूस करें कि यह आपकी जीत है और जिस व्यक्ति को आपने अपना प्रतिनिधि चुना है, वह आपकी उम्मीदों और सपनों को समझता है और आपके लिए लड़ता है। मैं संसद में आपकी आवाज़ बनने के लिए उत्सुक हूँ। मुझे यह सम्मान देने के लिए और उससे भी ज़्यादा आपने मुझे जो प्यार दिया है उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।” उन्होंने कहा,“यूडीएफ में मेरे सहकर्मी, केरल के सभी नेतागण, कार्यकर्ता, स्वयंसेवक और मेरे कार्यालय के सहकर्मी जिन्होंने इस अभियान में अविश्वसनीय रूप से कड़ी मेहनत की, उन सबके समर्थन के लिए, बिना भोजन, बिना आराम किए यात्रा करते रहने और सच्चे सैनिकों की तरह लड़ते रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।” श्रीमती वाड्रा ने कहा,“मेरी माँ, रॉबर्ट और मेरे दो रत्नों- रेहान और मिराया, आपने मुझे जो प्यार और साहस दिया उसके लिए कोई भी आभार कभी भी पर्याप्त नहीं होगा। मेरे भाई राहुल, तुम उन सभी में सबसे बहादुर हो, मुझे रास्ता दिखाने और हमेशा मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद।”
[Collection]
No comments