Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

जंगलों के बीच जलाशय में खेलते हुए नजर आए हाथी

रायगढ़। रायगढ़ जिले में जंगली हाथियों का एक बार फिर बांध में नहाने का वीडियो सामने आया है जो अब सोशल मीडिया में फैल रहा है। वन विभाग की टी...

यह भी पढ़ें :-

रायगढ़। रायगढ़ जिले में जंगली हाथियों का एक बार फिर बांध में नहाने का वीडियो सामने आया है जो अब सोशल मीडिया में फैल रहा है। वन विभाग की टीम हाथियों के इस दल पर नजर बनाया हुआ है। वन विभाग के मुताबिक इस दल में कुल 29 हाथी मौजूद है।  

जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के अंतर्गत आने वाले लैलूंगा वन परिक्षेत्र में इन दिनों 29 हाथियों का एक दल विचरण कर रहा है। शुक्रवार की दोपहर लैलूंगा रेंज के आमापाली बीट में 29 हाथियों के दल का ड्रोन कैमरे का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में हाथियों का दल जंगल में बने एक मिट्टी के बांध में स्नान करते हुए दिखाई दे रहे है।

रायगढ़ जिले के जंगलों में विचरण करने वाले जंगली हाथियों के मूवमेंट पर हाथी वन विभाग की टीम के अलावा हाथी मित्र दल के सदस्य लगातार निगरानी बनाये हुए है और जंगलों के रास्ते आवागमन करने वाले लोगों को हाथियों के विचरण क्षेत्र की जानकारी देते हुए उन्हें सावधानी बरतने की बात कही जाती है। साथ ही साथ गांव-गांव पहुंचकर गांव के ग्रामीणों को बस्ती के करीब हाथी आने पर उनसे दूरी बनाये रखने की भी बात कही जाती है ताकि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की जनहानि की घटना घटित न हो।

वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इन दिनों धरमजयगढ़ वन मंडल में 108 हाथी विचरण कर रहे हैं इनमें लैलूंगा रेंज में कुल 72 हाथी दो दलों में विचरण कर रहे हैं। इसके अलावा धरमजयगढ़, बोरो, बाकारूमा और छाल रेंज में भी अलग-अलग दल में हाथी विचरण कर रहे हैं हाथियों के दल में नर हाथी 32, मादा हाथी 53 के अलावा 25 शावक शामिल है।




No comments