Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

पति ने थाने में लगाई थी फांसी, झारखंड में मिली पत्नी की लाश ..

खबर वर्ल्ड न्यूज़-रायपुर । बलरामपुर थाने के अंदर पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। जिस महिला के लापता होने ...

यह भी पढ़ें :-

खबर वर्ल्ड न्यूज़-रायपुर । बलरामपुर थाने के अंदर पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। जिस महिला के लापता होने की जांच के दौरान युवक ने थाने में फांसी लगाई और पूरे जिलेभर में बवाल मचा उस महिला की लाश झारखंड के गढ़वा अंतर्गत कोयल नदी में मिली है। महिला लाश की की शिनाख्त उसके भाई ने की है।

हालांकि बलरामपुर पुलिस ने लाश रीना गिरी के होने की पुष्टि नहीं की है लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि लाश रीना गिरी की ही है। महिला की लाश 30 सितंबर को ही बरामद की गई थी ऐसे में स्पष्ट है कि महिला की मौत  बंधे हैं हाथ, सिर पर चोट के निशान

■ भाई ने की मृतका की पहचान, जांच में जुटी पुलिस
■ बंधे थे दोनों हाथ, सिर पर चोट के निशान, हत्या की बात आई सामने

बताया जा रहा है कि बलरामपुर गायब होने पुलिस ने रीना गिरी के क के संबंध में इस्तेहार जारी किया था और इसी के आधार पर गढ़वा पुलिस ने बलरामपुर पुलिस से संपर्क किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस रीना गिरी के भाई को लेकर गढ़वा गई जहां उसने लाश की पहचान अपनी बहन रीना गिरी के रूप में की है। बताया जा रहा है कि पुलिस को 30 सितंबर को ही महिला की लाश गढ़वा के कोयल नदी के किनारे मिली थी। मृतका के दोनों हाथ पीछे की ओर रस्सी से बंधे थे और उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से मारने के निशान है। डॉक्टरों ने पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर में गहरा चोट व खून का थक्का जमने को बताया है। ऐसे स्पष्ट है कि 29 सितंबर को महिला की हत्या कर दी गई थी और लाश को ठिकाने लगाया गया।

No comments