Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

ऑटो चालक सुसाइड मामले में युवती के खिलाफ अपराध दर्ज

कोरबा। ऑटो चालक अशोक यादव की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने जांच के बाद मुड़ापार निवासी युवती चित्ररेखा कश्यप के खिलाफ प्रताड़ना और ब्लैक...

यह भी पढ़ें :-

कोरबा। ऑटो चालक अशोक यादव की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने जांच के बाद मुड़ापार निवासी युवती चित्ररेखा कश्यप के खिलाफ प्रताड़ना और ब्लैकमेलिंग के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। मृतक के परिजनों और अन्य संबंधित लोगों के बयान, साथ ही अशोक द्वारा फेसबुक पर छोड़े गए सुसाइड नोट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने चित्ररेखा कश्यप के खिलाफ धारा 108-बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अशोक यादव, हरदीबाजार थाना क्षेत्र के बाजार मोहल्ला का निवासी था। उसने 28 सितंबर 2024 की शाम को अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या से पहले अशोक ने फेसबुक पर एक पोस्ट कर अपनी पीड़ा जाहिर की थी। उसने युवती पर लगातार उसे ब्लैकमेल करने और पैसों की मांग के कारण मानसिक रूप से प्रताड़ित होने का आरोप लगाया। पोस्ट में उसने लिखा कि युवती और पुलिसकर्मियों ने घटना के दिन उसे फोन पर धमकी दी, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या का कदम उठाया। उसने यह भी बताया कि पैसे नहीं देने पर उसे फंसाने की धमकी दी जा रही थी। 

अशोक ने 23 अगस्त 2024 को हरदीबाजार थाने में युवती के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उसने बताया कि युवती पिछले तीन साल से उसे ब्लैकमेल कर रही है और उसने कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन पुलिस द्वारा युवती के पक्ष से माफी मंगवाकर शिकायत वापस करा दी गई और भरोसा दिलाया गया कि आगे ऐसा नहीं होगा। इसके बावजूद शिकायत वापस होते ही युवती ने दोबारा ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और इस बार पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। अशोक ने अपनी पोस्ट में लिखा कि वह पुलिस और युवती की धमकियों से तंग आकर आत्महत्या करने पर मजबूर हुआ। 




No comments