Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

इज़रायली निवासियों ने वेस्ट बैंक में वरिष्ठ सैन्य कमांडर पर की हमले की कोशिश

 यरुशलम । इज़रायल के निवासियों ने शुक्रवार शाम को दक्षिणी वेस्ट बैंक के हेब्रोन शहर में सेना के मध्य कमान के कमांडर एवी ब्लथ और उनके साथ आ...

यह भी पढ़ें :-


 यरुशलम । इज़रायल के निवासियों ने शुक्रवार शाम को दक्षिणी वेस्ट बैंक के हेब्रोन शहर में सेना के मध्य कमान के कमांडर एवी ब्लथ और उनके साथ आए अधिकारियों पर हमला करने की कोशिश की। इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। आईडीएफ की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, यह घटना उस में हुई जब वार्षिक सामूहिक यहूदी धार्मिक कार्यक्रम का उत्सव मनाया जा रहा था। उन्होंने कहा, “इजरायल निवासियों के समूह ने कमांडर का पीछा किया, अपमानजनक टिप्पणी की और उनके अभियान को बाधित किया।” इजरायली सरकारी स्वामित्व वाले कान टीवी न्यूज ने बताया कि कई दंगाइयों ने ब्लुथ को “देशद्रोही और इजरायल से नफरत करने वाला” कहकर चिल्लाया। इनमें से इजरायली पुलिस ने पांच को गिरफ्तार कर लिया और कुछ ही समय में समूह को तितर-बितर कर दिया गया। बयान के अनुसार, “आईडीएफ, आईडीएफ कर्मियों के खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा की कड़ी निंदा करता है और ऐसी घटनाओं को अत्यंत गंभीरता से लेता है।” इसके अलावा, इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने कल वेस्ट बैंक में यहूदी बसने वालों के खिलाफ प्रशासनिक हिरासत वारंट जारी करने की समाप्ति की घोषणा की। उन्होंने कहा, “यहूदिया और सामरिया (वेस्ट बैंक) में यहूदी बसने वाले फिलिस्तीनी आतंकवादी खतरों और अनुचित अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के अधीन हैं। इसलिये, इजरायल के लिए उनके खिलाफ इतना कठोर कदम उठाना अनुचित है।”

[Collection]

No comments