Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, पीडीएस गोदाम और पीएम आवास को मिशन मोड में पूरा करे : कलेक्टर

बीजापुर। सोमवार को जिला कार्यालय के इन्द्रावती सभाकक्ष में कलेक्टर संबित मिश्रा ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की बैठक लेकर निर्माणधीन ...

यह भी पढ़ें :-

बीजापुर। सोमवार को जिला कार्यालय के इन्द्रावती सभाकक्ष में कलेक्टर संबित मिश्रा ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की बैठक लेकर निर्माणधीन आंगनबाड़ी भवन, पंचायत भवन, पीडीएस गोदाम और स्वीकृत प्रधानमंत्री आवासों को प्राथमिकता के साथ जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। वर्किंग सीजन में निर्माण कार्यों को गति देने जनपद सीईओ से लेकर प्रत्येक मैदानी अमले को प्रतिदिन फील्ड विजिट कर प्रगति से अवगत कराने को कहा।  जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत रमेश नंदनवार की उपस्थिति में सभाकक्ष में मनरेगा, पी एम आवास सहित एनआरएलएम और स्वच्छ भारत मिशन की भी गहन समीक्षा की गई।

कलेक्टर ने मनरेगा योजनान्तर्गत अंतर्गत समयबद्ध मजदूरी भुगतान, आधार आधारित भुगतान प्रणाली और निर्माण कार्यों के जियो टैगिंग में प्रगति लाने के निर्देश दिए। वित्तीय वर्ष 2020-21 व 21-22 के अपूर्ण कार्यों केा प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने को कहा। आंगनबाड़ी भवन, पंचायत भवन, उचित मूल्य की दुकान और स्वीकृत प्रधानमंत्री आवासों को जल्द पूर्ण करने जनपद सीईओ सहित योजना से जुडे ब्लाक स्तर के अधिकारी और ग्राम पंचायत स्तर के मैदानी अमलों को प्रतिदिन फील्ड विजिट कर निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, ब्लॉक समन्वयक को वित्तीय वर्ष 16-17 से 22-23 तक के सभी अपूर्ण आवासों को माह दिसम्बर तक पूर्ण किये जाने को कहा। आवास प्लस की स्वीकृति 25 नंवबर तक पूर्ण करने निर्देशित किया साथ ही मुख्यमंत्री आवास में प्रथम किश्त प्राप्त सभी आवास का प्लिंथ स्तर तक जियो टेगिंग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) योजनांतर्गत समूह गठन में प्रगति लाने लगातार मॉनिटरिग करने के निर्देश देते हुए लखपति दीदी हेतु लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने को कहा।

स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत कलेक्टर ने कहा कि सामुदायिक शौचालयों, सेग्रीगेशन शेड और व्यक्तिगत शौचालय शासन के महत्तवपूर्ण कार्य हैं जिसे प्राथमिकता के साथ क्रियाशील किया जाना होगा।  एलडब्लूई ग्रामों में निवासरत परिवारों हेतु व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कर ग्राम को जल्द ओडीएफ घोषित करने की कार्यवाही किया जाना है। ग्रामों में कचरा कलेक्शन के साथ ही ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य में लगे स्वच्छताग्राही दीदीयों के उपयोग हेतु आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने के साथ निरंतर मानदेय की व्यवस्था बनाये रखने निर्देशित किया। इस बैठक में जिला स्तर पर योजना के सहायक परियोजना अधिकारी एवं शाखा प्रभारी, चारो जनपद सीईओ, सहित ब्लाक स्तर के योजनाओं में कार्य करने वाले अधिकारी उपस्थित रहे।




No comments