घर के बाहर का नाली सफाई करते बिजली करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। जामुल ...
घर के बाहर का नाली सफाई करते बिजली करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। जामुल पुलिस ने बताया कि ग्राम मुडपार निवासी मिथुन नामक युवक सोमवार को घर के बाहर बने बने नाली की सफाई कर रहा था। नाली के पास ही बिजली कंपनी का ट्रांसफार्मर भी लगा हुआ है। सफाई के दौरान मिथुन ने ध्यान नहीं दिया और ट्रांसफार्मर के खुले तार की चपेट में आ गया। करंट लगने पर उसे गंभीर अवस्था में परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉ. ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को मिथुन के शव का पीएम कराया गया। उसके बाद शव को परिजनों को सौंपा गया। इसके पूर्व भी बिजली करंट की चपेट में आने से बंदर और गाय की मौत हो गई थी। मोहल्ले के लोगों के अनुसार कुछ दिन पहले ही वहां पर लगे ट्रांसफार्मर की खुली तार की चपेट में एक बंदर और गाय आ गई थी। करंट लगने से बंदर और गाय दोनों की मौत हो गई थी।
No comments