Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

जयपुर में बिना ड्राइवर के दौड़ी जलती कार, 7 लोग सवार थे, गाड़ी से उतरकर बचाई जान

जयपुर। जयपुर में एक बार फिर बिना ड्राइवर के आग से घिरी कार सड़क पर दौड़ी। घटना बुधवार रात 10 बजे की गोपालपुरा पुलिया की है। पुलिया पर जा रह...

यह भी पढ़ें :-

जयपुर। जयपुर में एक बार फिर बिना ड्राइवर के आग से घिरी कार सड़क पर दौड़ी। घटना बुधवार रात 10 बजे की गोपालपुरा पुलिया की है।

पुलिया पर जा रही कार में अचानक आग लग गई। कार में 7 लोग सवार थे। कार चला रहे युवक ने फौरन गाड़ी रोक कर सभी लोगों को बाहर निकाला।

सभी लोग कार से दूर चले गए। देखते ही देखते आग बढ़ती गई। इस दौरान आग लगी कार बिना ड्राइवर के चलने लगी। करीब 100 मीटर आगे जाकर पुलिया की दीवार से टकरा कर रुक गई।

कार मदर टेरेसा नगर (मालवीय नगर) के रहने वाले अमिताभ गुप्ता की थी। अमिताभ ने बताया- रात करीब 10 बजे वह बेटे जयेश गुप्ता, पत्नी संतोष गुप्ता और चार अन्य दोस्तों के साथ रोशनी देखने के लिए परकोटे जा रहे थे। कार जयेश चला रहा था। जैसे ही कार गोपालपुरा पुलिया पर पहुंची, उससे अचानक धुआं निकलने लगा। चलती कार में एसी से धुआं आने पर जयेश ने गाड़ी को पुलिया पर ही किनारे में लगा दिया। इसके बाद जयेश ने कार बंद कर हैंडब्रेक लगाया। कार में आग लगने से वे काफी घबरा गए। जयेश की हिम्मत से सभी लोग सुरक्षित जगह पर खड़े हो गए। आग के कारण कार का हैंडब्रेक खराब हो गया। गाड़ी बिना ड्राइवर के चलने लगी, जो करीब 100 मीटर आगे जाकर पुलिया की दीवार से टकरा कर रुक गई।





No comments