रायपुर। लगातार दो महीने से भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) में प्रदेश स्तरीय संगठन विस्तार की चर्चा देखने को मिल रही थी , जिसके बा...
रायपुर। लगातार दो महीने से भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) में प्रदेश स्तरीय संगठन विस्तार की चर्चा देखने को मिल रही थी , जिसके बाद आज दोपहर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के निर्देशानुसार प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी एवमं प्रदेश अध्य्क्ष नीरज पांडे द्वारा अमित शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है ! गौरतलब है कि अमित शर्मा राजधानी के जिलाध्यक्ष पद पर सक्रियता से कार्य करते आये हैं और जिसकी सराहना शीर्ष नेतृत्व ने भी की है ! लगातार 7 वर्षों के मजबूत कार्यकाल के बाद जब पुन: प्रदेश में संगठन विस्तार की बारी आयी तो अमित शर्मा का नाम प्रमुखता से लिया जाता रहा,परन्तु शीर्ष नेतृत्व द्वारा नीरज पांडेय को एनएसयूआई की कमान सौंपी गयी जिसके 2 महीने बाद प्रदेश उपाध्यक्ष की कमान अमित शर्मा को संगठन द्वारा सौंपा गया है ! अमित शर्मा को जिम्मेदारी मिलने से एनएसयूआई के प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं में खुशी है।
No comments