Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

श्री समृद्धि फाउंडेशन संस्था ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

रायपुर । जब कोरोना की दहशत से हर कोई डरा सहमा था। संक्रमण की मार से कहीं कराह निकल रही तो कहीं जान जा रही थी। कोहराम मचा हुआ था। अपने ही अप...

यह भी पढ़ें :-

रायपुर । जब कोरोना की दहशत से हर कोई डरा सहमा था। संक्रमण की मार से कहीं कराह निकल रही तो कहीं जान जा रही थी। कोहराम मचा हुआ था। अपने ही अपनों से किनारा कर रहे थे ऐसे में समाज से देवदूत बनकर आगे आए कुछ गैरों ने सेवा और हौसले के साथ कोरोना पीड़ितों की मदद को हाथ बढ़ाए। चेहरे अनजाने थे, लेकिन भाव अपनेपन का था। खाद्य सामग्री,    सेनीटाइजर, मास्क, दवाई   हर तरह की मदद को तत्पर रहे। जो जहां था, उसी क्षेत्र में मोर्चा संभाल कोरोना से लड़ने में जुट गया। इनके इस प्रयास ने न केवल बीमारी को अपना कदम रोकने पर मजबूर किया बल्कि पीड़ितों को कोरोना के कहर से बचाया भी। ऐसे ही कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए ।

 श्री समृद्धि फाउंडेशन संस्था की अध्यक्ष एवं संस्थापिका सोनिया यादव की अध्यक्षता में आज एमराल्ड होटल पीएस सिटी  में  उत्कृष्ट कार्य के लिए 250 महिलाओं का सम्मान किया गया। जिसमें संस्था के सदस्य चित्रकला यादव जी आभा मुदलियार जी स्वीटी यादव जी विवेक यादव जी अनीता सिंह जी और रमेश जी उपस्थित थे।

सम्मानित महिलाऐं :

विजयलक्ष्मी, मीना मरावी, पार्वती देवांगन, राम भाई उत्तरा सोनकर, रामदुलारी, रेशमी, पुष्पा निर्मलकर, कुमारी ध्रुव, लक्ष्मी साहू, बिना बरवा, हेमप्रभा साहू, शीला चौहान, परमेश्वरी देवांगन, कुलेश्वरी देवांगन, उषा ठाकुर, गोमती साहू, रोनी साहू, संगीता कौशिक, आरती द्विवेदी, भारती द्विवेदी, सावित्री यादव, लक्ष्मी देवांगन, सुचिता,  राधिका देवांगन, हेमलता देवांगन, उत्तरा सोनकर, कुंती तंबोली, ललिता साहू, यशोदा देवांगन, सुशीला देवांगन, लीलाबाई, किरण सिन्हा, ईश्वरी साहू, संगीता यादव, द्रोपति सोनकर, मोगरा सोनकर, करुणा सहारे, सीमा देवांगन, बिंदु ओझा, कांति यादव, बेदन राव, आशा ध्रुव, शशि शर्मा, योगेश्वरी देवांगन, कुंती वर्मा, ओमिनी यादव, सरोज यादव, स्मृति यादव, मीना वैष्णव, प्रमिला यादव, अहमदी लक्ष्मी, कुंती देवांगन, रुकमणी, मंजू देवांगन, मधु देवांगन,  पार्वती देवांगन, सरोज यादव, प्रीति सोनी, विजयलक्ष्मी सारथी, बबीता शर्मा, लक्ष्मी चौधरी, पदमा शर्मा, गायत्री राय, रुकमणी, सारथी जमुना यादव, जया अंभोरे, रोहिणी,  तनवीर सुवैदी, ममता मारकंडे, खेद नींद घोगरे, भगवती साहू, लोकेश्वरी यादव, भारती प्रजापति, गणेश जय साहू, सीमा यादव, निर्मला मोरे, बिंदेश्वरी गिलहरी, सुनीता रानी , नीता रवानी, गंगा देवांगन, रागिनी बंदनी, सरिता यादव, जितेंद्र रेखा, थारवानी पंचभाई बंजारे, सुमन शर्मा, माधुरी चंद्राकर, हेमलता ध्रुव, भारतीय दुबे, महेश्वर यादव, जस कुमारी जोशी, उमा स्वान सोनवानी, सोनी पद्मिनी ध्रुव, हमीदा बेगम, गोमती नाथ, सविता साहू, मंजू यादव, अफसाना बानो, कंचन यादव,  रत्ना यदु ,धनेश्वरी , हेमलता यादव, अर्चना पदम वार, अंजलि ध्रुव, रेखा  कांति अयोध्याइन यादव ,रेखा तिवारी सविता,  पुष्पा विश्वकर्मा ।



No comments