रायपुर । विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने शहर के पुराना गीदम नाका निवासी दिव्यांग युवक घनश्याम ...
रायपुर । विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने शहर के पुराना गीदम नाका निवासी दिव्यांग युवक घनश्याम उपाध्याय पिता स्वर्गीय माता प्रसाद उपाध्याय उम्र 30 वर्ष को बैटरी चलित ट्राइ साइकिल प्रदान की ।
विदित हो की दिव्यांग युवक 80% से अधिक दिव्यांग है जिससे की उन्हें अपने दैनिक जीवन जीने में कठिनाई का सामना करना पड़ता था जिसे देखते हुए उन्होंने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन से मुलाकात कर बैटरी चालित ट्राय साइकिल प्रदान करने का अनुरोध किया था जिसपर संवेदनशील विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने समाज एवं कल्याण विभाग से ट्राय साइकिल मंगवाकर तत्काल प्रदान किया ।
इस अवसर पर दिव्यांग युवक घनश्याम उपाध्याय पिता स्वर्गीय माता प्रसाद उपाध्याय उम्र 30 वर्ष निवासी राजेंद्र नगर वार्ड क्रमांक 21 पुराना गीदम नाका ने बैटरी चलित साइकिल मिलने पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त करते हुए कहा की प्रदेश के संवेदनशील कांग्रेस सरकार की संवेदनशीलता से अब उसका जीवन सरल और आसान हो जाएगा उसे अपने दैनिक जीवन में कहीं भी आने-जाने में आसानी होगी उसे ऐसा लग रहा है जैसे उसे नया जीवन मिल गया है और उसके उड़ानों को नये पंख लग गए हैं ।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री (प्रशासन) अनवर खान महामंत्री हेमु उपाध्याय , विजय सिंह विनोद,कुकडे वरिष्ठ पत्रकार शंकर तिवारी उपस्थित रहे*
No comments