रायपुर। मैट्स यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज ने "राष्ट्र निर्माण में प्रत्यक्ष करों का योगदान" विषय पर सेमिनार-सत्र का सफलत...
रायपुर। मैट्स यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज ने "राष्ट्र निर्माण में प्रत्यक्ष करों का योगदान" विषय पर सेमिनार-सत्र का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस सेमीनार का संचालन वित्त और राजस्व विभाग द्वारा किया गया। इस सेमीनार के विशेषज्ञ वक्ताओं श्री धर्मेंद्र सिंह (सहायक आयुक्त) और श्री श्रीनिवास राव (निरीक्षक) ने राष्ट्र के निर्माण में प्रत्यक्ष कर के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।
सेमीनार की अध्यक्षता वाणिज्य एवं प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश गुप्ता ने की। डॉ. गुप्ता ने बताया कि इस सेमीनार के माध्यम से वाणिज्य के विद्यार्थियों को अनेक नवीन जानकारियां प्राप्त हुईं। सेमीनार के आयोजन पर मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री गजराज पगरिया, महानिदेशक श्री प्रियेश पगरिया, कुलपति प्रो. के.पी. यादव, उपकुलपति डॉ. दीपिका ढांड, कुलसचिव श्री गोकुलानंद पंडा ने छात्रों के लिए इस तरह के ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित करने पर विभाग को बधाई दी एवं इसे सराहनीय प्रयास बताया।
No comments