Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

बीरगाँव में अवैध शराब का पता बताने वाले को भाजपा देगी इनाम- अजय चंद्राकर

  *कल बीरगांव में डॉ रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, अजय चंद्राकर का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन* रायपुर । बीरगाँव चुनाव अब अपने पूरे चर...

यह भी पढ़ें :-

 


*कल बीरगांव में डॉ रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, अजय चंद्राकर का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन*

रायपुर । बीरगाँव चुनाव अब अपने पूरे चरमोत्कर्ष पर है और इसी संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी द्वारा बैठकों की मैराथन जारी है।  सभी मोर्चा प्रकोष्ठों की बैठक लेकर भाजपा ने कल दोपहर 12 बजे बुधवारी बाजार में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ,पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री व भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत, पूर्व मंत्री व भाजपा प्रवक्ता अजय चंद्राकर , पूर्व विधायक नंदे साहू की उपस्थिति में आयोजित विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने अपनी पूरी ताकत लगाने के निर्देश दिए गए ।

भारतीय जनता पार्टी हर क्षेत्र में पूर्ण मुस्तैदी से कम कर रही है चाहे महिलाओं की बात की जाए या युवाओं की भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता डोर टू डोर अपनी दस्तक दे रहा है ,।

इसी बीच बिरगाँव चुनाव प्रभारी अजय चंद्राकर ने आज फिर अपने आक्रामक तेवर जारी रखते हुए कार्यकर्ताओ के बीच कांग्रेस सरकार पर और उसकी नीतियों पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि गंगाजल की कसमें खा कर शराब बन्दी का झूठा वादा कर के सत्ता पाने वाली कांग्रेस अब स्वयं उस पर आश्रित हो गई है । ,कांग्रेस सत्ता का पूर्ण दोहन कर रही है स्थानीय मतदाताओं को लुभावने प्रलोभन और खरीद फरोख्त का दौर जारी कर चुकी है  । जैसा कि कांग्रेस हमेशा से धन बल ,बाहु बल और  शराब बल का उपयोग कर मतदाता को बरगलाती है वो इस चुनाव में अब चलने वाला नही है मैं अपनी बात को पुनः दोहराता हूँ कि बिरगाँव में शराब नही बंटेगी मतलब नही बंटेगी चाहे हमे स्वयं सड़क गली कूचा की पहरेदारी करनी पड़े। उन्होंने आगे कहा कि हम अवैध शराब पकड़वाने वाले हर व्यक्ति की उचित इनाम और सम्मान प्रदान करेंगे ।

 बीरगांव भाजपा प्रत्याशियों का धुंआ धार प्रचार जारी है भाजपा प्रत्याशी हर वार्ड में डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं। काँग्रेस की खोखली और दोगली सरकार से परेशान हो चुकी जनता भाजपा प्रत्याशियों को पूर्ण समर्थन दे रही है। गैर राजनीतिक स्थानीय सामाजिक लोगो का भी समर्थन भाजपा को मिल रहा है ।

आज भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने बिरगाँव क्षेत्र में विभिन्न  वार्डों में प्रत्याशी कार्यालयो का उद्घाटन किया। प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू , जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरनी , पूर्व विधायक नंदकुमार साहू , पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल , मीनल चौबे ,ओंकार बैस , रमेश ठाकुर, अकबर अली,योगी अग्रवाल , संजय तिवारी , अनुराग अग्रवाल , राहुल राय , मंडल अध्यक्ष होरीलाल देवांगन ,  अर्पित सूर्यवंशी , राहुल राय, एवं वार्ड प्रत्याशी खेमलाल साहू, जब्बार डबली , रघु चंद्राकर ,भूपेंद्र गायकवाड़ , कोमल साहू आशा योगेंद्र वर्मा ,प्रह्लाद उइके सुनीता वर्मा एवं भाजपा नेताओं की उपस्थिति में  कार्यालयों के उद्घाटन फीता काटकर विधि पूर्वक किये गए ।

No comments