सनातन धर्मियों को एकत्रित करने संत समाज कर रहे है चर्चा रायपुर। राजधानी रायपुर में पहली बार दो दिवसीय धर्म संसद का आयोजन किया जिसमें देश भ...
सनातन धर्मियों को एकत्रित करने संत समाज कर रहे है चर्चा
रायपुर। राजधानी रायपुर में पहली बार दो दिवसीय धर्म संसद का आयोजन किया जिसमें देश भर से आए साधु-संत शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सनातन धर्मियों को एकत्रित कर संत समाज को चर्चा करने पर जोर दिया। धर्म संसद का आयोजन रावणभाठा मैदान में श्री नीलकंठ सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ और हिंदू समाज संगठन के सहयोग से किया गया।
श्री नीलकंठ सेवा संस्थान के संस्थापक पं. नीलकंठ त्रिपाठी ने बताया कि सनातन धर्मियों को एकत्रित करने के लिए संत समाज चर्चा कर रहे हैं। इसके लिए संत महात्मा सनातन धर्म के लिए दिशा-निर्देश, सनातन धर्मियों के मार्गदर्शक बनेंगे।
धर्म संसद में बाघम्बरी मठ लेटे हुए हनुमान मंदिर, प्रयागराज से महंत बलवीर गिरी महाराज, काली पुत्र महाराष्ट्र से संतकाली चरण महाराज, सुश्री साध्वी रंजना, बैजनाथ धाम के महामंडलेश्वर श्री प्रकाशचंद महाराज, महंत हनुमानगद्दी अयोध्या से रामदास महाराज, दिगम्बर अनी अखाड़ा चित्रकुट धाम से महंत श्री दिव्य जीवनदास महाराज, नागा साधु कांशी के राष्ट्रीय महासचिव महंत राहुल गिरी महाराज,चित्रकूट धाम से महंत भरतदास महाराज वृंदावन से आचार्य सूरज महाराज,वृंदावन से आचार्य राम गोपाल महाराज,अयोध्या से जगत गुरु श्रीधराचार्य, ग्वालियर हरिद्वार से महामंडललेश्वर राजगुरू संतोषानंद एकादश रूद्रपीठ शामिल हुए।
No comments