रायपुर। कोरोना वायरस के नये वेरियेंट से स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से जारी गाइड लाईन का पूर्ण व्यवहारिक पालन होटलों में करवाने जिला प्रशा...
रायपुर। कोरोना वायरस के नये वेरियेंट से स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से जारी गाइड लाईन का पूर्ण व्यवहारिक पालन होटलों में करवाने जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम ने पर्यवेक्षण प्रारंभ कर दिया गया है इस कड़ी में आज टीम वीआईपी रोड स्थित कुछ होटलों में पहुंची और नए साल पर होने वाले आयोजन के संदर्भ में स्पष्ट रुप से चेताया कि किसी प्रकार ढील नहीं चलेगा,यदि गाईडलाइन तोड़ा तो कड़ी कार्यवाही के लिए तैयार रहें। बेबीलान कैपिटल, सुनीता पार्क,जोन द पार्क का पर्यवेक्षण किया। आगे भी रोज यह अभियान जारी रहेगा।
रायपुर रायपुर जिला कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के आदेशानुसार रायपुर जिला प्रशासन द्वारा रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में स्थित समस्त व्यवसायिक स्थलों एवं होटलों में छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस एवं उसके नये वेरीयेंट से जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से जारी गाइड लाईन का पूर्ण व्यवहारिक पालन करने उसका प्रशासनिक प्रतिवेदन देने अधिकारियों की एक टीम गठित कर दी गयी है, इस टीम में अतिरिक्त तहसीलदार श्री अभिषेक राठौर, नायब तहसीलदार श्री सृजन सोनकर, उपनिरीक्षक श्री सेराज खान,श्री सुरेश शर्मा, नगर निगम जोन 9 के सहायक अभियन्ता श्री प्रवीण साहू, उप अभियन्ता श्री अक्षय भारद्वाज को रखा गया है. रायपुर कलेक्टर श्री सौरभ कुमार, नगर निगम आयुक्त श्री प्रभात मलिक,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर गठित टीम ने आज व्ही. आई. पी. रोड स्थित विभिन्न तीन होटलों बेबीलान कैपिटल, सुनीता पार्क,जोन द पार्क का पर्यवेक्षण किया. होटल प्रबंधकों को रायपुर जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना गाइड लाईन एवं प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पूर्ण व्यवहारिक पालन वैवाहिक एवं अन्य सभी कार्यक्रमों के दौरान करने के निर्देश दिये गये. रायपुर जिला प्रशासन के आदेशानुसार पर्यवेक्षण अभियान कोरोना वायरस से जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से सभी व्यवसायिक स्थलों एवं होटलों में निरंतरता से जारी रहेगा ।
No comments