रायपुर। आज शाम राजधानी के इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में प्रापर्टी एक्सपो शुरू हुआ। एक्सपो का शुभारंभ मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल...
रायपुर। आज शाम राजधानी के इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में प्रापर्टी एक्सपो शुरू हुआ। एक्सपो का शुभारंभ मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा व संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने किया।
प्रापर्टी एक्सपो में एक ही जगह पर सभी बिल्डर्स व डेवलपर्स की योजनाएं मिलने की वजह से अपनी प्रापर्टी खरीदने में उन्हे बेहद आसानी हुई। लोगों को पसंद आने पर उन्होने तत्काल स्पाट पर बुकिंग भी करायी। एक्सपो में शहर के 40 से अधिक बिल्डर्स अपने प्रोजेक्ट्स लेकर मौजूद हैं। कई नए प्रोजेक्ट जो या तो अभी हाल ही में लांच हुए हैं या होने जा रहे हैं उसकी जानकारी भी बिल्डर्स एक्सपो में दे रहे थे।
छग गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा ने कहा कि कोरोनाकाल में जब पूरे देश में मंदी का माहौल था छत्तीसगढ़ में मंदी देखने को नहीं मिला यह राज्य सरकार के कार्यों के कारण संभव हुआ। आपके आयोजन से सभी के घरों का सपना पूरा हो सके इसके लिए बधाई।
संसदीय सचिव व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि लोगों का एक सपना मकान का होता है आयोजन के लिए आपको बधाई देता हूं। छत्तीसगढ में पड़ोसी राज्य झारखंड ओडीसा से भी लोग आकर न केवल प्रापर्टी लेने लगे हैं बल्कि रहते भी हैं। छग संपन्न है लोग खुश हैं तो छत्तीसगढ़ सरकार और उसके मुखिया भूपेश बघेल की नीतियों व योजनाओं के कारण हैं।
No comments