Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

कान्हा गैस एजेंसी से 541 सिलेंडर जप्त,खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही

  00  उज्ज्वला गैस कनेक्शन देने में लिए जा रहे थे 750 रु रायपुर। प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना अंतर्गत  पात्र  महिला हितग्राहियों को नि:शु...

यह भी पढ़ें :-

 


00  उज्ज्वला गैस कनेक्शन देने में लिए जा रहे थे 750 रु

रायपुर। प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना अंतर्गत  पात्र  महिला हितग्राहियों को नि:शुल्क  गैस  कनेक्शन देने की योजना   का गलत फायदा उठाने वाले कान्हा गैस एजेंसी के खिलाफ  खाद्य विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए  एजेंसी के एजेंट बबिता अग्रवाल के घर  से 45 हितग्राहियों  के दस्तावेज जप्त किये है। विभाग के अधिकारियों ने कान्हा गैस एजेंसी में छापा मारकर  जांच   किये जाने पर भारी अनियमितता पाई है,मौके पर 541 सिलेंडर्स जप्त कर द्रवित पेट्रोलियम गैस प्रदाय(वितरण एवम विनियमन) आदेश 2000 एवम आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।

कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर खाद्य विभाग के  सहायक खाद्य अधिकारी संजय दुबे ने भारत पेट्रोलियम कम्पनी से उज्जवला गैस कनेक्शन देने के लिए आवश्यक राशि के संबंध में जानकारी मांगी थी। जवाब में नि:शुल्क लिए जाने की जानकारी मिलने पर खाद्य निरीक्षक वीणा किरण ग्राहक बन कर रायपुरा स्थित बबीता अग्रवाल के घर पहुँची। 750 रुपये कनेक्शन के लिए मांगे जाने और कान्हा गैस एजेंसी अवंति विहार रायपुर से कनेक्शन मिलने की बात जान लेने के बाद वीणा किरण ने  खुद को खाद्य निरीक्षक बताते हुए जांच कर 45 हितग्राहियो के आवेदन फार्म औऱ कान्हा गैस एजेंसी से  दिए गए 25 उज्जवला गैस कनेक्शन के क्रमांक संबंधी दस्तावेज एवम 4 उपभोक्ता कार्ड जप्त कर लिए


इस आधार पर  खाद्य विभाग में नियंत्रक तरुण राठौर द्वारा सहायक खाद्य अधिकारी पवित्रा अहिरवार,खाद्य निरीक्षक वीणा किरण, रीना साहू, सरिता अग्रवाल, श्रद्धा चौहान  को  कान्हा गैस एजेंसी के  जांच के निर्देश दिए.कान्हा गैस एजेंसी के प्रारम्भिक जांच किये जाने पर भारी  अनियमितता मिली है। एजेंसी  में उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारियों के दस्तावेज व्यवस्थित नही रखे गए है। 86 घरेलू गैस सिलेंडर किन गैस कनेक्शन धारकों को भेजे गए है इसका कोई दस्तावेज़ नही पाया गया है।  व्यावसायिक गैस सिलेंडर    कम पाए गए है। ये सिलेंडर किनको दिए जाते है इसका कोई हिसाब किताब नही  है। गोदाम की जांच किये जाने पर सिलेंडर्स संख्या के मिलान करने पर अंतर पाए जाने पर मौके पर मिले 541 सिलेंडर रीना साहू ने जप्त कर  लिया है। विभाग के अधिकारियों ने गैस एजेंसी के स्वामित्व के संबंध में भी  असली प्रोपराइटर के बारे में भी भेद पाया है।

खाद्य नियंत्रक ने बताया है कि प्रकरण गम्भीर  है। उपभोक्ताओं से उज्जवला गैस कनेक्शन के लिए कम्पनी से प्राप्त जानकारी अनुसार नि:शुल्क कनेक्शन दिया जाना है किंतु 750 रुपये लिया जाना और एक  कनेक्शन के रहते दूसरा कनेक्शन देना नियम विरुद्ध है। 

No comments