Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

थाई चैंपियनशिप में रायपुर की टीम ने जीते 18 स्वर्ण सहित 40 पदक

   रायपुर। 20वीं राज्य स्तरीय म्यू थाई चैंपियनशिप का आयोजन बालोद जिले के दल्लीराजहरा में आयोजित किया गया जिसमें रायपुर के खिलाडिय़ों ने शानद...

यह भी पढ़ें :-

  


रायपुर। 20वीं राज्य स्तरीय म्यू थाई चैंपियनशिप का आयोजन बालोद जिले के दल्लीराजहरा में आयोजित किया गया जिसमें रायपुर के खिलाडिय़ों ने शानदान प्रदर्शन करते हुए 18 स्वर्ण सहित कुल 40 पदक अपने नाम किए। 

स्वर्ण पदक हासिल करने वाले खिलाडिय़ों में ईशा इंद्रा, टिकेश्वरी साहू, अन्नू देवी कंवर, उपासना चौहान, रितेश सिंह चौहान, रौशन नेताम, जागेश्वर डडसेना, उद्धम बघेल, शिखा वर्मा, देविका पटेल, चंदन यादव, यश राय, रुद्र सिंह, शिव प्रसाद रेड्डी, जयन्त इंद्रा, कनिष्का श्रीवास, खुशी साहू, वैभवी दामा शामिल है। वहीं रजत पदक - चैताली सोना, रजत राज ओझा, शुभम मालवीय, रेणु झा, मो हैदर, प्रियंका साहू, सृष्टि पटेल, जया पटेल ने हासिल किए। इसके अलावा मंडलेश्वरी महानन्द, जयन्त तांडी, वैभव साय, पृथ्वी राज सिंह, दिव्या रेड्डी, पलक साहू, माधुरी साहू, गायत्री भेंडेकर, रजनी तरोरे, आकांक्षा साहू, पल्लवी साहू, झरना यादव, चांदनी वर्मा, निधि देवांगन ने कांस्य पदक हासिल कर रायपुर का नाम रौशन किया। 

No comments