रायपुर/20 दिसंबर 2021। छत्तीसगढ़ कबीर पंथी साहू समाज के केंद्रीय पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, परिक्षेत्र पदाधिकारी एवं ग्रामीण पदाधिकारी, मह...
रायपुर/20 दिसंबर 2021। छत्तीसगढ़ कबीर पंथी साहू समाज के केंद्रीय पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, परिक्षेत्र पदाधिकारी एवं ग्रामीण पदाधिकारी, महिला पदाधिकारी एवं कबीर सेवार्थी संघ के पदाधिकारियों को कहा गया है कि दिनांक 25 दिसंबर 2021 शनिवार को छात्रावास भवन सेमरिया में आवश्यक बैठक 11 बजे रखा गया है जिसमें सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति आवश्यक रूप से अनिवार्य है। छत्तीसगढ़ कबीरपंथी साहू समाज के अध्यक्ष कन्हैया लाल साहू, संतोष कुमार साहू महासचिव ने संयुक्त जानकारी दी है कि इस बैठक में जनवरी 2022 में होने वाले शताब्दी समारोह, युवक-युवती परिचय सम्मेलन, एवं 23 वां महा अधिवेशन से संबंधित प्रचार-प्रसार सामग्री वितरण किया जाएगा। जिसमें पाम्पलेट पोस्टर एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन में बायोडाटा फार्म आजीवन सदस्य, संरक्षक सदस्य, रसीद बुक एवं अन्य प्रचार सामग्री सभी क्षेत्रों के लिए वितरण किया जायेगा। समस्त पदाधिकारियों इस बैठक में शामिल होकर समाज को आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान करें।
No comments