भिलाई। विगत आठ नवंबर को बीएसपी प्लांट में हुए ब्लास्ट में सुरक्षा के पर्याप्त साधन की कमी एवं लापरवाही पूर्वक कार्य करने में पहली बार प्रब...
भिलाई। विगत आठ नवंबर को बीएसपी प्लांट में हुए ब्लास्ट में सुरक्षा के पर्याप्त साधन की कमी एवं लापरवाही पूर्वक कार्य करने में पहली बार प्रबंधन के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। बीएसपी प्रबंधन सहित, साइड इंचार्ज, ठेकेदार, शिफ्ट इंचार्ज पर अपराध दर्ज किया गया है।
ज्ञात हो कि आठ नवंबर को बीएसपी प्लांट के एमआरडी स्लेड यार्ड भिलाई में लेडल (स्टीकर) को खाली करते वक्त हुए अचानक ब्लास्ट से 5 बीएसपीकर्मी/ठेका श्रमिकों के झुलस जाने से अस्पताल में भर्ती किया गया था। जिसमें दुर्घटना में घायल हुए प्रार्थी विजय कुमार दोलाई की रिपोर्ट पर थाना भिलाई भट्टी पुलिस के द्वारा अपराध क्रमांक 189 2021 धारा337,34 दर्ज किया गया है। पुलिस नियमागत आगे की कार्यवाही करेगी।
No comments