रायपुर। 14 नवंबर बाल दिवस एवं प्रबोधिनी एकादशी के उपलक्ष्य में वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर के बाल आश्रम के बच्चों के साथ बाल दिवस का कार्यक...
रायपुर। 14 नवंबर बाल दिवस एवं प्रबोधिनी एकादशी के उपलक्ष्य में वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर के बाल आश्रम के बच्चों के साथ बाल दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें बच्चों के लिए ब्लेंकेट (कंबल), चॉकलेट्स, एवं अन्य गिफ्ट्स वितरित किए एवं मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, खेल आयोजन में भी बच्चों को सरप्राईज गिफ्ट प्रदान किए गए। इस अवसर पर गौड़ ब्राह्मण समाज महिला मंडल की अध्यक्षा प्रतिमा पुजारी , सचिव गरिमा व्यास एवं कार्यकारिणी से श्रुति शर्मा, रीना शर्मा, मीशा शर्मा , योगिता शर्मा,पूर्णिमा शर्मा ,रुकमणी शर्मा ,रीना शर्मा, गरिमा निर्मल, मीनाक्षी निर्मल, उषा चौबे उपस्थित थीं।
गौड़ ब्राह्मण समाज महिला मंडल की सचिव गरिमा व्यास ने बताया कि सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ है। उन्होंने ने सभी बहनों को हृदय से धन्यवाद दिया। साथ ही आने वाले भविष्य में भी गौर ब्राहमण समाज महिला मंडल ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।
No comments