Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

प्रतिभावान विद्यार्थियों को यंग अचीवर्स अवार्ड

  रायपुर। मैट्स यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में आयोजित यंग अचीवर्स अवार्ड समारोह में प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मैट्स यूनिव...

यह भी पढ़ें :-

 


रायपुर। मैट्स यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में आयोजित यंग अचीवर्स अवार्ड समारोह में प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मैट्स यूनिवर्सिटी के फैशन डिजाइनिंग विभाग की विभागाध्यक्ष परविंदर कौर ने बताया कि यह समारोह आयोजक अनिल जोतसिंघानी द्वारा मैग्नेटो द मॉल में आयोजित किया गया।


 समारोह में  75 से अधिक प्रतिभावान विद्यार्थियों को विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, श्री विकास उपाध्याय, मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलसचिव श्री गोकुुलानंदा पंडा, पार्षद आकाश तिवारी, डॉ. जवाहर सुरसेट्टी ने पुरस्कृत किया। मैट्स यूनिवर्सिटी के जिन प्रतिभावान विद्यार्थियों  को पुरस्कृत किया  गया उनमें मोना साहू, रीतिका  बेहरा, कृति साहू, प्रत्याशा भोई, युक्ति यादव, महक अली, निर्माल्या नैयर, महक कचेला, निहारिका गुप्ता, श्रेयांश जैन शामिल थे। पुरस्कृत प्रतिभाएँ इंटरप्रोन्योर, एकेडमिक्स, खेल,  नृत्य, संगीत, इंटीरियर डिजाइनिंग, फैशन डिजाइनिंग सहित  विभिन्न  क्षेत्रों से शामिल थीं। इस समारोह में विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पुरस्कृत सभी प्रतिभाओं को मैट्स यूनिवर्सिटी  के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया,  महानिदेशक श्री  प्रियेश पगारिया, कुलपति प्रो. के.पी. यादव, उपकुलपति डॉ. दीपिका ढांढ, कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा ने शुभकामनाएँ देते  हुए आयोजन  की  सराहना की।

No comments