वाराणसी । वाराणसी से चोरी हुई माता अन्नपूर्णा की मूर्ति की पुनर्स्थापना काशी विश्वनाथ धाम में शुरू हो चुकी है. सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदग...
वाराणसी से चोरी हुई माता अन्नपूर्णा की मूर्ति की पुनर्स्थापना काशी विश्वनाथ धाम में शुरू हो चुकी है. सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जा रही है.काशी विश्वनाथ धाम के मंदिर परिसर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आयोजन कार्यक्रम सुबह से ही शुरू हो गया है. मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान ब्राह्मण मंत्रोच्चार कर रहे हैं. चार वेदों का परायण हो रही है. यहां पूजन के दौरान धाम के सभी पुजारी मौजूद हैं.
मुख्यमंत्री करेंगे पुनर्स्थापना कार्य
मुख्यमंत्री की मौजूदगी में सुबह सवा 10 बजे तक पुनर्स्थापना कार्य शुरू हो चुका है. इसके बाद सीएम सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में सुबह साढ़े 10 से दोपहर करीब पौने 12 बजे तक मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य में सम्मेलन करेंगे.
No comments