जगदलपुर । विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कैंपस चलो यात्रा के ...
जगदलपुर । विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कैंपस चलो यात्रा के पोस्टर का विमोचन किया । इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की एन एस यू आइ कांग्रेस संगठन की रीढ़ है यह पहला पायदान है जब एक युवा कांग्रेस संगठन की रीति नीति से परिचित होता है अतः छात्र संगठन से जुड़े हुए आप सभी छात्र नेता कैंपस में पहुंच कर छात्र छात्राओं को कांग्रेस की गौरवशाली इतिहास और परंपरा से अवगत कराते हुए अधिक से अधिक कांग्रेस पार्टी से जोड़ने का प्रयास करें आज वर्तमान समय में जो नफरत की राजनीति चल रही है इसको हमारे युवा और छात्र ही हरा सकते हैं ।
इस अवसर पर शहर जिला महामंत्री अनवर खान, हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, वरिष्ठ नेता वेंकट राव भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष अंकित सिंह, प्रभारी महेंद्र नायक,कमल तारम,फैजल नेवी, ज्योति राव,ऋषिका डे,करण बजाज उपस्थित रहे ।
No comments