रायपुर। श्रीऋषभदेव मंदिर सदरबाजार में चातुर्मासिक अनुष्ठानों के अंतर्गत मंडल प्रमुखा पूज्या साध्वीश्री मनोरंजनाश्रीजी, सरलमना साध्वीश्री स...
रायपुर। श्रीऋषभदेव मंदिर सदरबाजार में चातुर्मासिक अनुष्ठानों के अंतर्गत मंडल प्रमुखा पूज्या साध्वीश्री मनोरंजनाश्रीजी, सरलमना साध्वीश्री सुभद्राश्रीजी, नवकार जपेश्वरी साध्वीश्री शुभंकराश्रीजी की पावन निश्रा में गुरूवार, 4 नवम्बर को प्रातः 6 से 7 बजे के मध्य महालक्ष्मी महापूजन एवं शुक्रवार, 5 नवम्बर को भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण कल्याणक पर प्रातः 5 बजे द्वार उद्घाटन के उपरांत प्रभु को निर्वाण लड्डू अर्पित कर आरती की जाएगी। तत्पश्चात् प्रातः 6 बजे से गौतम रास का वांचन कर गौतम स्वामी महापूजन प्रारंभ होगा।
दीपावली व्याख्यान के अंतर्गत प्रतिदिन प्रातःकालीन प्रवचन सभा में प्रातः 9 बजे से साध्वी भगवंतों द्वारा भगवान महावीर स्वामी द्वारा अपनी देशणा में बताए गए पांचवे, छठवे आरे के वृतांत का श्रवण कराया जा रहा है। वहीं प्राकृत भाषा में रचित मूल गौतम रास की अंतिम गाथा का हिन्दी भावार्थ समझाते हुए पूज्या साध्वीवर्या शुभंकराश्रीजी महाराज साहब ने मंगलवार को गौतम स्वामी को कैवल्य ज्ञान होने का प्रसंग सुनाया।
मंदिर परिसर के आराधना हाॅल में निर्मित नवकार दरबार में 26 दिवसीय दादा गुरूदेव इकतीसा का सामूहिक पाठ प्रतिदिन किया जा रहा है। श्री जैन श्वेताम्बर चातुर्मास समिति के अध्यक्ष विमलचंद मालू, सचिव अभिषेक, निलेश गोलछा व प्रचार-प्रसार प्रभारी तरूण कोचर ने बताया कि दादा गुरूदेव की प्रतिमा के समक्ष अलग-अलग लाभार्थी परिवार सहित श्रद्धालुजन प्रतिदिन जाप शाम 7.30 से 8.30 बजे तक किया जा रहा है। मंगलवार के जाप के लाभार्थी रहे- सुरेश बुरड़ परिवार।
No comments