डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बजरंग दल का त्रिशुल दीक्षांत समारोह रायपुर । वसुधैव कुटुम्बकम् सनातन धर्म का मूल संस...
डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बजरंग दल का त्रिशुल दीक्षांत समारोह
रायपुर । वसुधैव कुटुम्बकम् सनातन धर्म का मूल संस्कार एवं विचारधारा है। इसका स्पष्ट अर्थ है, धरती ही परिवार है और यह वाक्य संसद के प्रवेश द्वार पर भी अंकित है इस विचार धारा को जीवित रखने हेतु लाखों कार्यकर्ता दिन-रात नेक कार्य में लगे हुए हैं, लेकिन कुछ वर्षों से विश्व जेहादी एवं आंतकवाद धरती पर निवास मानवता को समाप्त करने की ओर लगे हुए हैं, जिसे सभी सनातनी को चिंतित होना स्वाभाविक है और मानवता को बचाने के लिए अलग-अलग प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल अपनी मूल विचार धारा "अहिंसा परमोधर्मः धर्म हिंसा तथैव चः' अर्थात् अहिंसा ही परम धर्म है, किन्तु धर्म की रक्षा के लिए हिंसा परम श्रेष्ठ है। इसी के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रांत के लाखों कार्यकर्ता प्रदेश के कोने-कोने में कार्य कर रहे हैं। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल छत्तीसगढ़ प्रांत के हिन्दू युवाओं द्वारा एवं साधु-संतों के आहवान पर 19 दिसम्बर-2021, दिन-रविवार को दोपहर 02:00 बजे रावणभाठा मैदान, नया बस स्टैण्ड, रायपुर में भव्य एवं विशाल “त्रिशुल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। त्रिशुल दीक्षा का उद्देश्य त्रिशुल भगवान शिव की शक्ति का परिचायक है, दीक्षा उपरांत कार्यकर्ता मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभू श्रीराम जी के विचार को घर-घर, गांव, वार्ड, शहर तक पहुंचा कर आत्म रक्षा, देश रक्षा, धर्म रक्षा, गौरक्षाएवं मातृ रक्षा हेतु आत्मविश्वास सुदृठ युवा तैयार कर आतंकवाद एवं जेहादी ताकतों से रक्षा हेतु समाज को जागृत करना।
No comments