Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

पुलिस स्मृति दिवस पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने शहीद जवानो को दी श्रधांजलि, परिजनो से की मुलाकात

* ...बस नफा ही तौले दुनिया मूझे क्या जाने कितने घाटे हैं।* *मैंने छिन के अपने बच्चों से औरों को खुशियां बांटें है।।* *होली-दीवाली मैं खुद ही...

यह भी पढ़ें :-


*...बस नफा ही तौले दुनिया मूझे क्या जाने कितने घाटे हैं।*

*मैंने छिन के अपने बच्चों से औरों को खुशियां बांटें है।।*

*होली-दीवाली मैं खुद ही, मैं खुद ही ईद बैसाखी हुं।*

*साधारण कोई वस्त्र नहीं मैं सांसें भर्ती खाकी हूं।।*


जगदलपुर। पुलिस स्मृति दिवस पर कंगोली बटालियन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।* *छत्तीसगढ़ सहित पूरे भारतवर्ष में  शहीद हुए जवानों को संसदीय सचिव एवं जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने पुष्पचक्र अर्पित किया।* *इस दौरान शहीद परिवार को सम्मानपूर्वक श्रीफल और शाल भेंट कर सम्मानित किया। श्री जैन ने कहा कि एक वर्ष में पूरे देश के 377 जवानों ने अलग-अलग स्थानों पर देश की सुरक्षा के लिए अपनी प्राण का बलिदान दिया, उनके नाम का वाचन  पुलिस महानिरीक्षक पी.सुंदरराज ने  किया। श्री जैन ने कहा कि शहीद जवानों को जिन्होंने कर्त्तव्य की बेदी पर देश की खातिर अपनी शहादत दी ,ऐसे वीर शहीदों के वीर और शौर्य के लिए शत्- शत् नमन करता हूं।* *इस दौरान महापौर श्रीमती सफीरा साहू, बस्तर आईजी पी.सुंदरराज, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा , सीआरपीएफ कमांडेंट अतुल सिंग,कमांडेंट शशीमोहन सिंह, प्रशिक्षु आईपीएस अंकिता शर्मा,नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, उपपुलिस अधीक्षक शर्मा,संयुक्त संचालक  प्रायोगिक व अनुसंधान केन्द्र  बी.सूरी बाबू, एसपी शर्मा,सौरभ अग्रवाल,डी.एन.तिग्गा ,त एक्का, बलवान सिंह , पार्षद नेहा ध्रूव, ललीता ध्रुव ,हेमु उपाध्याय व योगेश पानीग्राही मौजूद थे।

No comments