रायपुर । गिरोला स्थित मां हिंगलाजिन के दर्शन करने पहुंचे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का भव्य स्वागत किया गया। हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री श्...
रायपुर ।
गिरोला स्थित मां हिंगलाजिन के दर्शन करने पहुंचे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का भव्य स्वागत किया गया। हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री श्री बघेल के साथ प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा और सांसद श्री दीपक बैज भी साथ पहुंचे। गिरोला में बनाये गए अस्थायी हेलीपेड़ में मुख्यमंत्री का स्वागत बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल, नारायणपुर विधायक श्री चन्दन कश्यप, चित्रकोट विधायक श्री राजमन बेंजाम, क्रेडा के अध्यक्ष श्री मिथिलेश स्वर्णकार, कमिश्नर श्री जीआर चुरेन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पी, मुख्य वन संरक्षक श्री मोहम्मद शाहिद सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्थानीय लोक नर्तकों द्वारा पारम्परिक लोक नृत्यों के साथ किया गया। महिलाओं ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री का स्वागत आरती से किया।
No comments