रायपुर । नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने रायपुर जिले के विकासखण्ड अभनपुर के ग्राम छछानपैरी में कल मुख्यमंत...
रायपुर ।
नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने रायपुर जिले के विकासखण्ड अभनपुर के ग्राम छछानपैरी में कल मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला छछानपैरी में करीब 18 लाख रूपए की लागत से बनने वाले पहुंच मार्ग का शुभारंभ कर अन्य विकास कार्याें का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक श्री धनेन्द्र साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती देवकीनंदन साहू, सभापति श्रीमती नेहा कुर्रे, छछानपैरी की सरपंच श्रीमती भानमति महेन्द्र चेलक सहित पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
No comments