रायपुर। कवर्धा मामले में गिरफ्तार प्रदेश भाजपा सचिव विजय शर्मा सहित अन्य नेताओं को आज जमानत नहीं मिल पाई। सोमवार को उनकी जमानत पर सुनवाई ह...
रायपुर। कवर्धा मामले में गिरफ्तार प्रदेश भाजपा सचिव विजय शर्मा सहित अन्य नेताओं को आज जमानत नहीं मिल पाई। सोमवार को उनकी जमानत पर सुनवाई होनी थी। वकील हीरा ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने केस डायरी पेश नहीं की। अब मंगलवार को सुनवाई होगी। उल्लेखनीय है कि कवर्धा हिंसा मामले में प्रदेश मंत्री विजय शर्मा सहित 5 नेताओं ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। इसके बाद देर रात विजय शर्मा को रायपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया था।
इधर अपने गिरफ्तार पार्टी साथी से मिलने के लिए आज प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव,जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी,अनुराग अग्रवाल,दीपक महस्के व अन्य भाजपा नेता केन्द्रीय जेल रायपुर पहुंचे हुए थे।
No comments