रायपुर । गणेश चतुर्थी के अवसर पर मैट्स विश्वविद्यालय में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई। कोविड नियमों का पालन करते हुए विधिवत पूजा अर्...
रायपुर। गणेश चतुर्थी के अवसर पर मैट्स विश्वविद्यालय में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई। कोविड नियमों का पालन करते हुए विधिवत पूजा अर्चना कर आरती की गई और गणेश जी को भोग लगाया गया।
मैट्स स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडी के विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने गणेश जी के लिए आकर्षक पंडाल का निर्माण कर तथा परिसर को सुसज्जित किया है। छात्र-छात्राओं ने गणपति मौरिया के जयकारों से पूरे विश्वविद्यालय प्रांगण को गुंजित कर दिया। इस अवसर पर मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, उपकुलपति डॉ. दीपिका ढांढ, कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा, मैट्स स्कूल आफ फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी की विभागाध्यक्ष परमिंदर कौर, डॉ. कमलेश गोगिया, सत्यम विश्वकर्मा, कृष्णा राव, अमित साहू, डॉ. कृष्ण कुमार तिवारी, दीपशिखा सहित विभिन्न विभागों के प्राध्यापकगण, विद्यार्थीगण व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया ने सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ दी।
No comments