बिलासपुर। कोरोना को देखते हुए राज्य सरकार ने इस बार जन्माष्टमी पर दही लूट (मटकी फोड़) के सभी प्रकार के आयोजनों पर प्रतिबंध लगा रखा था फिर ...
बिलासपुर। कोरोना को देखते हुए राज्य सरकार ने इस बार जन्माष्टमी पर दही लूट (मटकी फोड़) के सभी प्रकार के आयोजनों पर प्रतिबंध लगा रखा था फिर भी लोग नहीं माने और जगह-जगह सार्वजनिक रुप से आयोजन भी करते रहे। बिलासपुर सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के कोरमी का मामला है जहां मटकी फोड़ आयोजन के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई जिसमें 6 युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। इनमें से एक युवक की हालत ज्यादा खराब हो गई और उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था जहां आज युवक की मौत हो गई। कोरमी गांव में हुए बलवा की सीसीटीवी फुटेज देखते हुए पुलिस ने धरपकड़ शुरु कर दी है, इस मामले में अब तक दो युवक की गिरफ्तारी हो चुकी है। बाकी आरोपितों की तलाश जारी है।
No comments