जगदलपुर। *विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन के प्रयासों से आड़ावाल के कुसुमपाल निवासी कचराबाई पति ...
जगदलपुर।
*विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन के प्रयासों से आड़ावाल के कुसुमपाल निवासी कचराबाई पति कन्हैयालाल देवांगन के इलाज हेतु मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से एख लाख रुपए प्रदान की गई*
*विदित हो की श्रीमती कचराबाई के पति कन्हैयालाल देवांगन लीवर कैंसर के गंभीर बिमारी से पीड़ित हैं जिसके इलाज के लिए वे आर्थिक कठिनाईयों से जूझ रही थे विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के माध्यम से उन्होंने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से आर्थिक सहायता प्रदान करने का निवेदन किया था जिसपर संवेदनशील मुख्यमंत्री जी ने एख लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वेच्छानुदान मद से प्रदान की*
*इस अवसर पर श्रीमति कचराबाई पति कन्हैयालाल देवांगन निवासी कुसुमपाल आड़ावाल ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त करते हुए कहा की कांग्रेस की संवेदनशील सरकार के कारण अब वे अपने पति का इलाज अच्छे से करवा सकती हैं इसके लिए वे और उनके परिजन मुख्यमंत्री जी एवं विधायक जी के आभारी रहेंगे*
No comments