जगदलपुर । *विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन शामिल हुए बंगीय समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शप...
जगदलपुर ।
*विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन शामिल हुए बंगीय समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथग्रहण समारोह में*
*बस्तर जिला बंगीय समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर समाज के अग्रसर होने की कामना की*
*विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने बस्तर जिला बंगीय समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों अध्यक्ष - मनोरंजन राय,उपाध्यक्ष - तपन देवनाथ, सचिव- माणिक बेंताज्ञय, सहसचिव - संजय समझदार, कोषाध्यक्ष- दीपक भंजन बोराई, महिला कार्यकारिणी सदस्य- श्रीमती रीता रायचौधरी, श्रीमती अनिता साहा को शपथ दिलाई इस अवसर पर उपस्थित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की संगठन समाज के रीढ़ की हड्डी होता है यदि संगठन मजबूत होगा तो समाज भी मजबूत होगा हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में हमारी सरकार हर वर्ग हर समाज के उत्थान और विकास के लिए कृत संकल्पित हैं और इस हेतु लगातार कार्य कर रहे हैं आपके समाज का प्यार और आशीर्वाद मुझे पहले भी मिलता था और आशा है की आगे भी आप लोगों का आशीर्वाद प्राप्त होता रहेगा*
*इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ महापौर श्रीमती सफीरा साहू, वरिष्ठ पार्षद यशवर्धन राव, जनपद उपाध्यक्ष सुब्रतो विश्वास, पार्षद दिगंबर राव, राजेश चौधरी, महामंत्री हेमु उपाध्याय,वेंकट राव, जीवानंद हलदार, गोपाल मंडल सहित हरिचांद समाज,मैत्रीसंघ के सदस्य एवं बंगीय समाज के सदस्य उपस्थित रहे ।
No comments