रायपुर । छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल सदस्य मनोज सिंह ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के सभी कारखानों व संस्थानों से मांगकर कहा है कि छत्तीसगढ़ के सभी का...
रायपुर । छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल सदस्य मनोज सिंह ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के सभी कारखानों व संस्थानों से मांगकर कहा है कि छत्तीसगढ़ के सभी कारखानों व संस्थानों में छत्तीसगढ़ के स्थानीय व मूल निवासी लोगों को प्राथमिकता दिया जावे तथा 70% भर्ती छत्तीसगढ़ के स्थानीय लोगों का होना चाहिए चाहे वह किसी भी वर्ग के कर्मचारी हो,श्रमिक, टेक्नीशियन हो या अधिकारी पद की नियुक्ति हो सभी नियुक्तियों में छत्तीसगढ़ के स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दिया जाना चाहिए ताकि छत्तीसगढ़ की स्थानीय लोगों को छत्तीसगढ़ में हीं सम्मानजनक रोजगार मिल सके व उनका अन्यत्र पलायन रोका जा सके श्री ठाकुर ने बताया है कि इस संबंध में छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी से तथा माननीय श्रम मंत्री जी से भी विस्तार पूर्वक चर्चा कर इस सबंध में नियम बनाये जाने का निवेदन किया जायेगा ।
No comments