जगदलपुर । *इंटरनेशनल हेल्थ एंड फिटनेस एसोसिएशन के बुजुर्गो के सम्मान समारोह में शामिल हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं...
जगदलपुर ।
*इंटरनेशनल हेल्थ एंड फिटनेस एसोसिएशन के बुजुर्गो के सम्मान समारोह में शामिल हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन*
*इंटरनेशनल हेल्थ एंड फिटनेस एसोसिएशन के द्वारा आयोजित 75 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान समारोह होटल आकांक्षा में आयोजित किया गया जिसमें वरिष्ठ नागरिकों का शाल श्रीफल और माला पहनाकर स्वागत किया गया*
*इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारा स्वास्थ्य सबसे बड़ी दौलत है इसका अहसास हमें तब होता है जब हम इसको खो देते है बिना स्वास्थ के जीवन जीवन नहीं होता है बल्कि यह दुखों और आलस्य की खान होती है अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए ताजी हवा में सैर करना आवश्यक है उन्होंने कहा की-*
*अपने शरीर को एक पवित्र मंदिर बनने दो*
*जिंदगी जीने और स्वस्थ जीवन जीने में फर्क होता है*
*करो रोज सैर ताजी हवा के संग*
*देगी जिंदगी आपको सेहत के सुंदर रंग*
*इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजकुमार झा डॉ रुकसार नबी उपस्थित रहे जहां वरिष्ठ नागरिकों पद्म श्री धर्मपाल सैनी,भी एवं झा, बंशीलाल विश्वकर्मा, डॉ एम एच रिजवी, जयचंद जैन,आर एन दास,आर के दास,नवी मोहम्मद, अशोक नायडू, रमेश श्रीवास्तव,वाय एन पाण्डेय,जी पी शर्मा,ए आर खान,एम ए रहीम, नरसिंग रथ, डॉ सतीश जैन,वेसली फिलिप, श्रीमती कमला दुबे, विद्यमान पाल,आर के शर्मा,समिउल्ला खान,पोला राम लछ्छानी,अयूब खान,सफिउल्ला खान, अब्दुल अजीज खां, श्रीमती मोहनी मूलचंदानी, अब्दुल समीर खान, श्रीमती इश्वरी नागरानी,सूश्री अनिता राज, श्रीमती अरुणा देवी जोवनपुत्रा, किशोरी सिंह ठाकुर का सम्मान किया गया ।
No comments