Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

कृषकों एवं श्रमिक संगठनों के भारत बंद का समर्थन करने पहुंचे संसदीय सचिव रेखचंद जैन

  जगदलपुर । तीन काले कृषि कानूनों एवं श्रमिक विरोधी श्रमिक कानूनों के विरुद्ध आयोजित भारत बंद का विभिन्न संगठनों के आह्वान पर नगरनार में आयो...

यह भी पढ़ें :-

 


जगदलपुर ।

तीन काले कृषि कानूनों एवं श्रमिक विरोधी श्रमिक कानूनों के विरुद्ध आयोजित भारत बंद का विभिन्न संगठनों के आह्वान पर नगरनार में आयोजित सभा में समर्थन देने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष बलराम मौर्य पहुंचे इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की केंद्र सरकार जिस तरह से तीन काले कृषि कानूनों को लागू किया है वह हमारी कृषि आधारित अर्थव्यवस्था के विरोध है इसका हम कांग्रेस जन विरोध करते हैं आज पूरे देश के कृषक इन कानूनों के विरोध में पिछले 10 माह से सड़क पर है पर केंद्र सरकार अपने अहंकार में उनसे बात नहीं कर रही है और ना ही उनकी वाजिब मांगों को मान रही है इसके अलावा केंद्र सरकार श्रम कानूनों में बदलाव कर के श्रमिकों के भविष्य को गर्त में धकेल रही है नगरनार स्टील प्लांट जो अभी तक बना ही नहीं है और जिसके चिमनी से अभी धुआं तक नहीं निकला है उसे विनिवेशीकरण के नाम पर अपने उधोगपति मित्रों को बेचने पर उतारू है कांग्रेस संगठन केंद्र सरकार के इस प्रयास का हर स्तर पर विरोध करने के लिए कृत संकल्पित है तथा कांग्रेस संगठन कृषकों मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगी ।


*इस अवसर पर ग्रामीण जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य शहर जिला महामंत्री अनवर खान हेमु उपाध्याय प्रभु लाल बघेल जितेंद्र नाथ,कमल साय बघेल गुरुबंधु दिगम्बर सेठिया विस्वास जोयल राजू पटेल सदा जोगेंद्र जोशी लक्ष्मन् सेठिया मदन सुपन्त जिरमियो बलराम मौर्य जिला अध्यक्ष लेखन बघेल जलन्धर नाग विजय बिसाई वीरेन्द्र साहनी धनुरजय दास सियाराम नाग, विजय सिंग रविशंकर दास लक्ष्मण सेठिया नितीश शर्मा यश गौरव तेजेंदर विनीत कुणालसहित श्रमिक संगठनों एवं कृषक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

No comments